12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला परिषद की दुकानों में खरीद-बिक्री का खेल, वर्षों से किराया बकाया

जिला परिषद की दुकानों में खरीद-बिक्री का खेल, वर्षों से किराया बकाया

एक ही दुकान कई बार बिकने का आरोप, पुराने एग्रीमेंट पर उठे सवाल डीडीसी की सख्ती से फर्जी दुकानदारों में हड़कंप, नये सिरे से एग्रीमेंट की तैयारी लखीसराय. जिला परिषद की दुकानों में बड़े पैमाने पर अनियमितता व झोल-मोल का मामला सामने आ रहा है. शहर के विद्यापीठ चौक, पुरानी बाजार व नयी बाजार में स्थित जिला परिषद की कई दुकानें एक बार नहीं बल्कि कई बार खरीदी-बेची गयी हैं. यही कारण है कि इन दुकानों का किराया लंबे समय से जमा नहीं किया जा रहा है, ताकि खरीद-बिक्री का यह खेल उजागर न हो सके. जानकारी के अनुसार जिला परिषद की कई ऐसी दुकानें हैं, जिनका किराया एक-दो महीने नहीं बल्कि कई वर्षों से बकाया है. बताया जा रहा है कि जिन दुकानदारों ने मोटी रकम देकर जिला परिषद की दुकानें खरीदी हैं, वे अब नियमित रूप से किराया जमा करने से बच रहे हैं. नया बाजार स्थित जिला परिषद की कुछ दुकानों का एग्रीमेंट वर्षों पूर्व परदेसी लोगों के नाम से कराया गया था, जो दुकानें बेचकर अपने प्रदेश लौट चुके हैं. वहीं कुछ पुराने दुकानदारों की मौत भी हो चुकी है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गयी है. ऐसे मामलों में बिना जांच-पड़ताल के नये सिरे से एग्रीमेंट कराना संभव नहीं है. जानकारों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन ईमानदारी से जांच कराये तो कई गड़बड़ियों का खुलासा हो सकता है. विशेषकर रेल पुल के दोनों ओर स्थित दुकानों में खरीद-बिक्री का खेल अधिक होने की चर्चा है. जांच के बाद जिला परिषद के राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है. हालांकि जिला परिषद द्वारा कुछ वर्ष पूर्व नयी दुकानों का निर्माण कराया गया था, जिनका आवंटन डीडीसी द्वारा लॉटरी सिस्टम से किया गया था. इन दुकानों के अधिकांश दुकानदार समय-समय पर किराया भी जमा कर रहे हैं. इसके विपरीत वर्षों पुराने दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं किया जाना इस बात की पुष्टि करता है कि पुराने एग्रीमेंट में गड़बड़ी है. डीडीसी सुमित कुमार द्वारा उठाए गए कड़े कदमों से फर्जी दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. फर्जीवाड़ा उजागर होने के भय से कई दुकानदारों में बेचैनी देखी जा रही है. इस संबंध में डीडीसी सुमित कुमार ने बताया कि सभी जिला परिषद दुकानदारों से संबंधित कागजात की मांग की गयी है. सभी दुकानों का नये सिरे से एग्रीमेंट कराया जाएगा. किराया जमा करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है. निर्धारित समय पर कागजात पेश नहीं करने व किराया जमा नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel