बड़हिया. दरभंगा के लहेरियासराय में आयोजित तीन दिवसीय 22वां बिहार राज्य सब जूनियर अंडर 16 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में लखीसराय जिला बालक वर्ग की टीम ने फाइनल खेलकर सिल्वर पदक एवं सिवान में आयोजित प्रतियोगिता में बालिका वर्ग को कांस्य पदक मिला. जिसके बाद सोमवार को नगर के डीपीएस स्कूल में सफल हुए बालक बालिका कबड्डी टीम को विद्यालय के प्राचार्य नीतू कुमारी के मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में निदेशक रंजीत कुमार एवं खेल शिक्षक अजित कुमार आदि ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र, डायरी एवं कलम आदि देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के निर्देशक रंजीत कुमार ने कहा कि बालक वर्ग के टीम में डीपीएस स्कूल के प्रियांशु एवं रंजन तथा बालिका वर्ग की टीम में स्तुति प्रिया शामिल थी. लखीसराय जिला के विभिन्न स्कूलों के बालक वर्ग की टीम में 12 छात्र व बालिका वर्ग की टीम में 12 छात्राएं हिस्सा लिया था. इसके लिये जिला स्तर पर सभी का सिलेक्शन हुआ था. मौके पर बालक वर्ग के कोच शुभम कुमार एवं बालिका वर्ग की कोच आशिका शांडिल्य, गौरव पांडेय, प्रमोद झा, गोपाल कुमार, छोटी कुमारी, मोहिनी कुमारी, चंदा कुमारी, कन्हैया कुमार सहित कई छात्र छात्रा एवं शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है