-प्रशासन और पब्लिक के बीच खेला गया मैत्री मैच कजरा. क्षेत्र अंतर्गत हाईस्कूल नरोत्तमपुर कजरा के मैदान में रविवार को प्रशासन व पब्लिक के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया. इसमें प्रशासन की ओर से सूर्यगढ़ा बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, सीओ सूर्यगढ़ा स्वतंत्र कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, मेदनीचैकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार के अलावे एसएसबी के जवान व अधिकारी शामिल थे. वहीं दूसरी ओर पब्लिक टीम की ओर से मुख्य अतिथि भोजपुरी गायक आलोक कुमार, अनिल कुमार सिंह, अरुण रॉय, पप्पू केडिया, आलोक अग्रवाल, प्रमोद कुमार उर्फ झुन्नु सहित अन्य शामिल थे. सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में 15-15 ओवर कर मैत्री मैच खेला गया. जिसमें प्रशासन की ओर से 8 विकेट पर कुल 159 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया गया. जिसका मुकाबला करते हुए पब्लिक टीम की ओर 146 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. इस मैच में 13 रन से प्रशासन की टीम जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच में विजयी प्रशासन टीम के खिलाड़ी सह एसएसबी कजरा के दिनेश यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र मिश्रा व शिक्षक अरुण दास, उद्घोषक मनोज कुमार, स्कोरर विद्या मिश्रा रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री पिंकी कुशवाहा उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है