लखीसराय. दस लाख रुपये ठगी किये जाने के आरोपित केस दर्ज होने के दो माह बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस संबंध में शहर के जयनगर लाली पहाड़ी निवासी कुंदन कुमार ने कबैया थाना में ठगी का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में बताया है कि बीते 03 जून 2025 को लखीसराय पचना रोड सब्जी मंडी निकट के निवासी शमीम अहमद के पुत्र कासिम अहमद ने उनसे दस लाख रुपये छह माह के करार पर किये थे. इस संबंध में कुंदन कुमार ने कबैया थाना कांड 210/25 अंकित कराया है. कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. कासिम अहमद के खिलाफ दर्ज केस में आरोप लगाया गया है कि एचडीएफसी बैंक खाता के माध्यम कुंदन कुमार ने कासिम अहमद को दस लाख रुपये दिये. उसने छह माह में रुपये लौटा देने की बात कही थी, अब जब रुपये लौटने की बारी आयी तो कासिम अहमद ने इंकार कर दिया है. वादी को उल्टे आरोपित द्वारा जान से मार देने व झूठे केस में फंसा दिये जाने की धमकी दी जा रही है. कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपित कासिम अहमद पर पेशेवर ठगी करने का भी आरोप है. उसने पचना रोड निवासी श्रवण कसेरा के पुत्र हर्ष कुमार से भी 35 लाख ठगी की है. कासिम पर दो अन्य व्यक्ति से भी रुपये ठगने का आरोप है. कबैया थाना के एसआइ दिलीप चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से अनुसंधान कर रही है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस बीच वादी कुंदन कुमार ने एसपी व डीएम को अलग-अलग आवेदन देकर रुपये वापस करने, जानमाल की सुरक्षा के साथ ही न्याय की गुहार लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

