12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत मैरी इंग्लिश स्कूल में 13 वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शुरु

संत मैरी इंग्लिश स्कूल में 13 वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शुरु

सूर्यगढ़ा. स्थानीय संत मैरी इंग्लिश स्कूल द्वारा स्कूल ग्राउंड में मंगलवार को 13 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, विशिष्ट अतिथि सूर्यगढ़ा एसएचओ भगवान राम, अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, स्कूल के संरक्षक विजय यादव, चेंबर के आपात अध्यक्ष प्रवीण राठौर, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, प्रिंसिपल टिजो थॉमस, वरीय शिक्षक डॉ विजय विनीत आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रिंसिपल टिजो थॉमस ने आगत अतिथियों को चादर, गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. स्कूल प्रार्थना के बाद 10वीं कक्षा के छात्र आर्यन कुमार ने स्वागत भाषण किया. बैंड ग्रुप द्वारा अतिथियों का अभिवादन किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन के बाद मार्शल रन व मार्च पास्ट किया. मुख्य अतिथि ने चारों हाउस क्रमश: रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस व व्हाइट हाउस का विजिट किया. मुख्य अतिथि के अलावा आगत अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों को उत्साहित करते हुए खेल के महत्व को उजागर किया. संत मैरी स्कूल की उपलब्धियों को उजागर करते हुए स्कूल को सूर्यगढ़ा प्रखंड का गौरव बताया. मंच का संचालन शिक्षक रवि राजू के अलावा आर्यन, प्रियम, सृष्टि, ऋषभ व अनिका ने किया. इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत दो सौ मीटर दौड़ से की गयी.

स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने की अतिथियों की अगुआनी

उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा बैंड के साथ अतिथियों की अगुआनी की. एनुअल स्पोर्ट्स मीट के लिए बनाये गये चार हाउस के ग्रुप कैप्टन के नेतृत्व में हाउस के बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel