29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार की इमारत पर राजकुमार बने हुए हैं तेजस्वी: नीरज

पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद तथा जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

लखीसराय. जिले के बड़हिया एक कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद तथा जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं इसके बाद राजद के प्रमुख प्रवक्ता शक्ति यादव द्वारा दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि राजद चरवाहा विद्यालय का मानक है. इसके नेता द्वारा कथित दावा किया जाता है कि आठवीं एवं नवमी पास यह बेचारे को 550 और 6 हजार में क्या अंतर है, इनकी समझ में नहीं आयेगा. यह इनका दोष नहीं, यह राजनीति के बुद्धि भरम का दोष है. उन्होंने कहा कि राजद गीदड़ भवकी दे रही है, साक्ष्य है तो उपस्थित करें, कब देंगे अमावस्या या पूर्णिमा को. उन्होंने तेजस्वी को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार की इमारत पर आप राजकुमार बने हुए हैं, इसीलिए मैं आपको चुनौती देता हूं कि साक्ष्य दीजिए नहीं तो आपको मान लिया जायेगा कि राजनीति के आप एक्स्ट्रा प्लेयर हैं. बताते चलें कि राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा था कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा जब विधानसभा अध्यक्ष थे तो उनके नाम छह हजार प्लेट खाने का बिल बताया गया था और आज कागजात के साथ भाजपा ने दिखाया है कि 550 रुपये प्लेट खाना है. नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं कि जल्दी सबूत के साथ गबन का खुलासा करेंगे. मौके पर संजीत कुमार गोलू, डॉ रामप्रवेश कुमार, हर्ष राज, अभिषेक कुमार, दिनेश कुमार, समीर कुमार, संजय कुमार पहलवान, अरुण कुमार सिंह, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel