10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो-पिकअप की टक्कर में किशोर की मौत, पांच गंभीर

पचमहला के समीप सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया

जिले के सीमांत पचमहला में हुई घटना

घायलों का किया जा रहा बड़हिया रेफरल अस्पताल में इलाज

बड़हिया. नगर के सीमांत क्षेत्र स्थित पचमहला के समीप सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. ऑटो और पिकअप वाहन की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में 14 वर्षीय किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा इतना भयावह था कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से सभी घायलों को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बलहपुर थाना अंतर्गत सिंहपुर निवासी कमल सिंह के 14 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में की गयी है. किशोर की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. घायलों में शेखपुरा जिले के सुजावलपुर निवासी हीरा सहनी के पुत्र विजन सहनी, बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या छह निवासी संजय सिंह की पत्नी 50 वर्षीय जुननी देवी, सुजीत प्रसाद सिंह 55 वर्षीय माला देवी, जलालपुर निवासी 70 वर्षीय देवेंद्र सिंह तथा बेगूसराय जिले के सोकापुर निवासी 24 वर्षीय पंकज सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह शामिल हैं. सभी की स्थिति चिकित्सकों द्वारा गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पचमहला थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो व पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. बाद में पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क को साफ कराया गया. जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी लोग हाथीदह की ओर से बड़हिया आ रहे थे. मृतक किशोर का बड़हिया में अपनी मौसी का घर है, जबकि बीरूपुर में उसकी बहन का ससुराल बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये, जहां माहौल बेहद गमगीन हो गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पचमहला क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रशासन से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel