लखीसराय. सदर प्रखंड की दामोदरपुर पंचायत के उपमुखिया का चुनाव किया गया और गढ़ी विशनपुर पंचायत के उपमुखिया कुमार साहिल उर्फ सुधीर यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को पारित हो गया. दामोदरपुर पंचायत के उप मुखिया पद पर दामोदरपुर निवासी टुनटुन यादव की पत्नी सुचिता देवी विजयी हुई. बीडीओ ममता प्रिया एवं पर्यवेक्षक डीटीओ पंकज मुकुल मणि के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव एवं चुनाव संपन्न कराया गया. दामोदरपुर पंचायत के उप मुखिया का चुनाव सुचिता देवी एवं प्रकाश यादव के बीच हुआ. जिसमें सुचिता देवी विजयी रही. चुनाव में कुल 15 वार्ड सदस्य ने अपना गुप्त मतदान किया. जिसमें सुचिता देवी को 12 वार्ड सदस्य एवं प्रकाश यादव को तीन वार्ड सदस्य ने मत दिया. वहीं गढ़ी बिशनपुर पंचायत में उप मुखिया कुमार साहिल के खिलाफ विगत 27 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसपर मंगलवार को वोटिंग कराया गया. जिसमें जिसमें 8 वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया के खिलाफ वोटिंग किया, जबकि उप मुखिया के पक्ष में छह सदस्यों ने अपना मत दिया. जिससे कुमार साहिल को अपने पद से हाथ धोना पड़ा. निर्वाचन आयोग द्वारा गढ़ी बिशनपुर के चुनाव की तिथि तय करने के बाद उप मुखिया का पुनः चुनाव कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है