13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार को गांधी मैदान पर होगा राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आगाज

समाहरणालय स्थित गांधी मैदान पर मुख्य मंच से शनिवार 30 नवंबर को सुबह नौ बजे से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया जायेगा.

लखीसराय. समाहरणालय स्थित गांधी मैदान पर मुख्य मंच से शनिवार 30 नवंबर को सुबह नौ बजे से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया जायेगा. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समारोह का उदघाटन करेंगे. मुख्य अतिथि समूह लोकनृत्य की प्रस्तुति का भी अवलोकन करेंगे. कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शुक्रवार को बिहार के 38 जिलों से 19 विधाओं के चयनित प्रतिभागियों का लखीसराय गांधी मैदान पर पहुंचना जारी है, देर रात तक करीब तीन हजार प्रतिभागी कलाकारों का जुटान होने की संभावना है.

20 हजार वर्ग मीटर में बना वाटरप्रूफ पंडाल

मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में सूबे के जिलों से आने वाले प्रतिभागी कलाकारों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रमंडल वार अलग-अलग स्टॉल लगाये गये हैं. हर स्टॉल पर विधा वार कर्मचारी बैठे हैं. इनका मुख्य कार्य जिला वार आगंतुकों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें पहचान पत्र निर्गत करना, डीएम मिथिलेश मिश्र ने सभी स्टॉल का प्रभारी पदाधिकारी डीईओ यदुवंश राम को बनाया है. मॉनिटरिंग के लिए एडीएम सुधांशु शेखर एवं डीडीसी डॉ कुंदन कुमार को संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है.

डेढ़ हजार वर्ग मीटर का है समारोह का मुख्य मंच

गांधी मैदान में लगे 20 हजार वर्ग मीटर के वाटरप्रूफ पंडाल के पश्चिमी छोर पर एक हजार 500 वर्ग मीटर का मुख्य मंच सजधज कर तैयार है. इस मंच पर बिहार के कलाकार अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे. उदघाटन के बाद समूह लोक नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

यादगार होगा राज्य स्तरीय युवा उत्सव

मेजबान लखीसराय प्रशासन राज्यस्तरीय युवा उत्सव को यादगार बनाने की कोशिश में जुटा है. डीएम मिथिलेश मिश्र ने उत्सव को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए अतिथियों एवं कलाकारों की प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचने, उनके ठहरने, खाने-पीने एवं वहां से प्रतियोगिता स्थल तक आने-जाने का पुख्ता प्रबंध किया है, इसके लिए अलग-अलग वरीय प्रभारी पदाधिकारी लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें