लखीसराय. मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार को निरीक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया है. उत्पाद अधीक्षक विभा कुमारी द्वारा उनके कंधे पर दो स्टार के बदले तीन स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया है. गुड्डू कुमार के प्रोन्नति पर उत्पाद अधीक्षक के अलावा निरीक्षक निर्मल कुमार, अवर निरीक्षक सिमरन भारती, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, विकास कुमार एवं नीरज कुमार समेत अन्य विभाग के कर्मियों ने उन्हें बधाई दी है. गुड्डू कुमार सामान्य कोटि से मद्य निषेध एसआई के रूप में अपना योगदान दिया था. उन्हें पदोन्नति सामान्य कोटि से ही मिली है. वह मूल निवासी शिवहर के हैं. नवंबर 2022 को उन्होंने लखीसराय में योगदान दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है