8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चली गोली, एक घायल, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

घायल को इलाज के लिए ले जाया गया पटना

पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर पंचायत में शुक्रवार देर रात की घटना

घायल को इलाज के लिए ले जाया गया पटना

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पंचायत में शुक्रवार की देर रात्रि आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. बता दें कि बरियारपुर पंचायत में आपसी विवाद में महरथपुर निवासी विरन सदा के पुत्र मिथिलेश सदा उर्फ मिथुन सदा पर गोली चला दी गयी. गोली मिथुन को जांघ में लगी. घायल मिथुन का इलाज पटना में किया जा रहा है. जानकारी के विरन सदा के पुत्र मिथिलेश सादा की भौजाई अपने पति को छोड़कर लंबे समय से गांव के ही एक युवक पवन के साथ दिल्ली के बल्लभगढ़ में रहती थी. विगत कुछ दिन पहले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वह आकर रेपुरा मुसहरी में रह रही थी. चुनाव समाप्त होने के बाद वह अपने घर आयीं एवं पहले पति के साथ रहने लगी. वहीं पवन पुनः महिला को अपने साथ रहने के लिए कह रहा था. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात्रि पवन तथा महिला के देवर मिथिलेश के बीच मोबाइल फोन एवं कुछ पैसे के मामले को लेकर कहासुनी होने लगी. इसके बाद कुल दो फायरिंग हुई. जिसमें एक गोली मिथुन को जांघ में लगी है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि घटना की सूचना के बाद रात्रि में पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पायी. वहीं आनन-फानन में घायल को बेहतर इलाज के लिए सूर्यगढ़ा ले जाया गया. जहां से लखीसराय के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा है कि आखिरकार सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जायेगा. जबकि पीरीबाजार थाना से बरियारपुर की दूरी मात्र दो किलोमीटर है. घटना के बाद मामले को लेकर पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. खबर लिखे जाने तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel