9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा स्ट्राइकर ने रामनगर को चार विकेट से किया पराजित

शेखपुरा स्ट्राइकर ने रामनगर को चार विकेट से किया पराजित

जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में शनिवार को खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला

शेखपुरा के शतकवीर सिंटू को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

बड़हिया. जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच शनिवार को और चरम पर पहुंच गया, जब टूर्नामेंट के तीसरा मुकाबला राम राजपूताना वॉरियर्स रामनगर व शेखपुरा स्ट्राइकर के बीच खेला गया. इसमें शेखपुरा स्ट्राइकर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की. मैच में टॉस जीतकर राम राजपूताना वॉरियर्स रामनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 16 ओवर के खेल में रामनगर की टीम ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये. टीम की ओर से निप्पू ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 23 गेंदों पर 34 रन बनाये, जबकि अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके. शेखपुरा स्ट्राइकर के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ लगातार दबाव बनाये रखा. विशेष रूप से सोनू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों में मात्र 21 रन खर्च कर चार अहम विकेट प्राप्त किया. इससे रामनगर की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गयी. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा स्ट्राइकर की टीम ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाये. टीम के बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाये व रन गति को लगातार तेज बनाये रखा. इसी बीच सिंटू ने विस्फोटक खेलते हुए मात्र 35 गेंदों पर नौ छक्के व नौ चौके की मदद से शानदार 103 रन ठोक दिया. उसकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे रामनगर के गेंदबाज बेबस नजर आये. शेखपुरा स्ट्राइकर ने 14 ओवर एक गेंद में ही छह विकेट के नुकसान 149 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. मैच को चार विकेट से जीत लिया. सिंटू के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वसम्मति से मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद आयोजित संक्षिप्त पुरस्कार वितरण समारोह में मुन्ना कुमार के द्वारा सिंटू को मां जगदंबा का प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया. मैच को सफल बनाने में अंपायर करकून और मुन्ना की भूमिका सराहनीय रही, जबकि कमेंट्री बॉक्स से डिजास्टर, तेजू कुमार, स्कॉलर कन्हैया व सन्नी ने रोचक व जीवंत कमेंट्री कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट ने क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ खेल भावना को भी मजबूत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel