12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपीएससी अभियंत्रण सेवा की परीक्षा में शशांक ने मारी बाजी, किया क्षेत्र का नाम रोशन

प्रखंड के कजरा निवासी शैलेंद्र चौधरी के द्वितीय पुत्र शशांक राज ने यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय अभियंत्रण सेवा परीक्षा में 182वां रैंक लाकर जहां अपने परिवार को गौरवान्वित किया .

यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय अभियंत्रण सेवा परीक्षा में पाया 182वां रैंक

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा निवासी शैलेंद्र चौधरी के द्वितीय पुत्र शशांक राज ने यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय अभियंत्रण सेवा परीक्षा में 182वां रैंक लाकर जहां अपने परिवार को गौरवान्वित किया तथा अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया. शशांक राज कुल तीन भाई में दूसरे स्थान पर है. उनके भाइयों में बड़े साकेत राज तथा छोटा निशांत राज है. शशांक राज बचपन से ही प्रतिभा के धनी है. उसने 10वीं की परीक्षा पटना के डॉन बॉस्को अकादमी से 2015 में 96 प्रतिशत से, 12वीं की परीक्षा लोयोला विद्यालय से 2017 में 91 प्रतिशत से तथा बीटेक एनआईटी पटना से 2017-2021 सत्र में उत्तीर्ण की. शशांक काफी मेहनत के बावजूद भी यूपीएससी की पिछले दो बार हुए परीक्षा में सफल नहीं हो सके. बावजूद इसके इन्होंने हार नहीं मानी और प्रयास जारी रखा. जिसका परिणाम यह हुआ कि अपनी तीसरी बार की यूपीएससी परीक्षा में आखिरकार सफलता का परचम लहराया. शशांक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं. उनके सफल होने पर कजरा निवासी अनिल कुमार शर्मा, डॉ आरलाल गुप्ता, डॉ एएम गुप्ता, डॉ मानस निखार, सुनील कुमार, अमित वर्मा, राजेश कुमार अधिवक्ता, सेवानिवृत शिक्षक जनार्दन मंडल सहित दर्जनों लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शशांक राज से क्षेत्र के लोग विशेष कर नवयुवक प्रेरित होकर अपना भविष्य संवारेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel