सेमिनार में विद्यालय प्राचार्य के नेतृत्व में चार सदस्यीय आंतरिक समिति का किया गया गठन
लखीसराय. बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में सोमवार को महिला जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा प्रावधानों एवं जागरूकता से संबंधित विषयों से अवगत कराना था. सेमिनार में विद्यालय की समस्त महिला कर्मचारी उपस्थित थीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने लैंगिक हिंसा, महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनों एवं महिला अधिकारों पर संक्षिप्त एवं सारगर्भित चर्चा करते हुए सभी को जागरूक रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा एवं शिकायत निवारण के उद्देश्य से विद्यालय में एक बार चार सदस्यीय आंतरिक समिति के गठन की जानकारी भी दी गयी. जिसमें समिति के सदस्य के रूप में प्राचार्य कविता सिंह, बाल भवन प्रभारी नैना पासवान, हिंदी शिक्षिका ज्योति झा, विद्यालय स्वास्थ्य कर्मचारी संगीता कुमारी को नामित किया गया. सेमिनार में हिंदी शिक्षिका ज्योति झा ने कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम 2013 शी-वॉक्स पोर्टल, महिला हेल्पालाइन नंबरों एवं नारी सम्मान के विषय में जानकारी दी. वहीं बाल भवन प्रभारी नैना पासवान ने पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों पर प्रकाश डाला. जबकि विद्यालय की स्वास्थ्य कर्मचारी ने महिला सशक्तिकरण, गुड टच, बैड टच तथा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. सेमिनार का समापन महिला सशक्तिकरण, आत्मसम्मान एवं सुरक्षित व जागरूक समाज का संदेश के साथ किया गया.—————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

