चानन. हर घर तिरंगा व एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया बिहार की एफ समन्वय बन्नूबगीचा द्वारा बाइक रैली व स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. कमांडेंट मधुकर अभिताभ 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गयाजी बिहार दिशा-निर्देशन में 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गयाजी की एफ समन्वय बन्नूबगीचा के सहायक कमांडेंट सनोज राज के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत व हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को बन्नूबगीचा से बाइक रैली निकाली गयी. रैली धनबह-जानकीडीह होते हुए संग्रामपुर पहुंचा, जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि भारत कि विविधता में एकता और राष्ट्रीय अभियान को बढ़ावा देना और देशभक्ति गौरव को भावना को बढ़ावा देना है. यह अभियान 15 अगस्त तक मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

