लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी पुलिस पदाधिकारी को एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में प्रशिक्षित किया गया सूर्यगढ़ा प्रथम चरण में 11 बजे से शुरू किया गया एवं दूसरे चरण में लखीसराय विधानसभा का सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने उनके दायित्व को समझाया एवं समय से सभी कार्य पूर्ण करने की दिशा निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान एवं एक्सपर्ट के द्वारा ईवीएम को चलाकर सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी गयी एवं एक्सपर्ट के द्वारा यह भी बताया गया कि ईवीएम का कौन फंक्शन किस तरह कार्य करता है. प्रशिक्षण में सभी बूथ का निरीक्षण कर वहां की सुविधा उपलब्ध होने की सूची तैयार करने के लिए कहा गया. जिस बूथ पर कोई एक या इससे अधिक सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसकी भी सूची तैयार कर अपने-अपने बीडीओ के माध्यम से अपने विधानसभा के आरओ को सुपुर्द कराये अधिकारियों ने सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बताया कि सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने बूथ का रूट चार्ट तैयार कर लें. रूट चार्ट में पुल-पुलिया, कच्ची एवं पक्की सड़क का भी जिक्र होना चाहिए. रूट चार्ट अपने-अपने रिटायरिंग ऑफिसर को सौंपे. बूथ का भ्रमण कर मानचित्र भी तैयार करें, सभी रिपोर्ट 12 सितंबर तक पूरा कर संबंधित आरओ को सुपुर्द करें. इसके अलावा प्रशिक्षण में उपस्थित सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी को बताया गया कि चुनाव से एक दिन पूर्व एवं बाद के लिए हुए सब अपने-अपने कार्य के लिए पूरी तरह से तैयार रखें. जिससे कि विधानसभा चुनाव में किसी तरह की विध्न नहीं आये. पुलिस पदाधिकारी को शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अफवाह फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. पुलिस पदाधिकारी को यह पता रखना होगा कि किसी मतदाताओं को जोर जबरदस्ती एवं लोभ पर प्रलोभन आदि देकर पार्टी एवं उम्मीदवार के समर्थक द्वारा कोशिश की जा रही है या नहीं. इस तरह के बातों के सामने आने पर पुलिस पदाधिकारी अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना दें. जिससे की समय पर कार्रवाई हो सके. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

