प्रतिनिधि, लखीसराय जिले के तीन नगर परिषद के एक-एक वार्ड का आगामी 28 जून को उप चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है. जिसका स्कूटनी कार्य सोमवार को किया जायेगा. तीनों नगर परिषद लखीसराय, बड़हिया व सूर्यगढ़ा के एक-एक वार्ड के चुनाव में कुल आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है. लखीसराय नगर परिषद के वार्ड नंबर सात का भी उपचुनाव कराया जाना है. इस वार्ड में कुल चार उम्मीदवारों में अपना-अपना नामांकन दाखिल कराया है. वहीं सूर्यगढ़ा एवं बड़हिया में दो-दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. सोमवार को स्कूटनी कार्य कराया जायेगा. हालांकि शुक्रवार को ही स्कूटनी कार्य कराया जाना था, लेकिन एसडीओ प्रभाकर कुमार के पटना में प्रशिक्षण रहने के कारण अब स्क्रूटनी का कार्य सोमवार को कराया जायेगा. जिसके बाद संवीक्षा, नामांकन वापसी एवं चुनाव चिन्ह वितरण कार्य कराया जायेगा. 28 जून को चुनाव कराया जाना है. लखीसराय नगर परिषद के वार्ड नंबर सात, सूर्यगढ़ा के वार्ड नंबर 13 एवं बड़हिया के वार्ड नंबर 18 में चुनाव कराया जायेगा. एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. स्कूटनी एवं अन्य कार्य सोमवार से कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है