20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी टक्कर, नशे की हालत में ऑटो चालक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग एसबीआइ बैंक के समीप अज्ञात स्कॉर्पियो एवं सीएनजी ऑटो की भिड़ंत हो गयी. जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया.

हलसी. थाना क्षेत्र सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग एसबीआइ बैंक के समीप अज्ञात स्कॉर्पियो एवं सीएनजी ऑटो की भिड़ंत हो गयी. जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन ने सूचना दी गयी तथा सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर सीएनजी ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि स्कॉर्पियो को लेकर चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि ऑटो चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि ऑटो चालक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र पछमहुआ निवासी गौतम का पासवान के पुत्र 28 वर्षीय विश्वजीत कुमार के रूप में की गयी. जो मोहद्दीनगर से एसबीआई बैंक के समीप जा रहा था. जिसमें अज्ञात स्कॉर्पियो द्वारा उसे टक्कर मार दी गयी. हालांकि चालक ऑटो चालक को मामूली सी चोट लगी है. उन्होंने कहा कि चालक विश्वजीत कुमार नशे की हालत में था जिसकी काफी मात्रा में शराब पीने की पुष्टि की गयी है. उन्होंने कहा की ऑटो चालक विश्वजीत कुमार पासवान नशे की हालत में गाली गलौज कर रहा था तथा थाना में गिरफ्तार करने के बाद भी हंगामा करने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है. वहीं मौके पर उपस्थित ऑटो चालक विश्वजीत कुमार की पत्नी टुन्नी देवी ने बताया कि पांच महीना पूर्व नवादा शोरूम से ऑटो निकाली गयी थी. जो किस्त पर है. ऑटो के सहारे ही उसका पूरे परिवार का पालन पोषण चलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें