23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडल परीक्षा के तहत गणित व विज्ञान की परीक्षा आयोजित

जिले की शैक्षणिक संस्था प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया के तत्वावधान में रविवार को मॉडल परीक्षा आयोजित हुई

मॉडल परीक्षा में शामिल हुए 368 छात्र-छात्राएं

बड़हिया. जिले की शैक्षणिक संस्था प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया के तत्वावधान में रविवार को मॉडल परीक्षा आयोजित हुई. मैट्रिक व इंटरमीडिएट विज्ञान के बच्चों के लिये आयोजित 19 वीं प्री बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा हुयी. यह परीक्षा लखीसराय जिले व समीपवर्ती जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. मंच के अध्यक्ष डॉ रामरुप दास, उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह एवं सचिव पीयूष कुमार झा ने बताया कि बड़हिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 चुहरचक स्थित मंच के मुख्यालय में संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव हेमलता कुमारी झा की निगरानी में 35, तहदिया स्थित भविष्य भारती शिक्षण संस्थान में केंद्राधीक्षक कन्हैया कुमार पाठक एवं सुरेंद्र सिंह की देखरेख में 30, पटना जिला के रामपुर डुमरा में मंच के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्याम कुमार की निगरानी में 62, रामगढ़ चौक प्रखंड के उच्च विद्यालय महसौरा में शंकर कुमार झा की देखरेख में 17, कजरा थाना अंतर्गत दी एलाइट कोचिंग सेंटर मदनपुर कजरा में मंच के कजरा अंचल प्रभारी पवन कुमार एवं अभिषेक कुमार की देखरेख में 55, मेदनी चौकी थाना अंतर्गत फाउंडेशन क्लासेज अमरपुर में शिक्षक आकाश कुमार एवं गौतम कुमार की निगरानी में 55 तथा मुंगेर जिला अंतर्गत अनन्या क्लासेज फरदा में मुंगेर जिला प्रभारी विकास कुमार मिश्रा एवं मंच के सह परीक्षा नियंत्रक प्रिंस कुमार की देखरेख में 114 छात्र-छात्राओं ने मॉडल परीक्षा दी. परीक्षा में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर दी गयी. 19वीं प्री बोर्ड परीक्षा में कुल 368 छात्र-छात्राएं शामिल थे. प्रथम पाली में मैट्रिक की गणित तथा इंटरमीडिएट की अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में मैट्रिक की विज्ञान तथा इंटरमीडिएट के हिंदी विषय की परीक्षा हुई. इस संबंध में सचिव पीयूष कुमार झा ने बताया कि मंच द्वारा विगत 19 वर्षों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षा की तर्ज पर हो रहा है.

————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel