दूसरे दिन चेतना रैली के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
लखीसराय. बिहार दिवस के मौके पर दूसरे दिन सुबह समाहरणालय स्थित गांधी मैदान स्थित खेल भवन से साइकिल चेतना रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से जल जीवन हरियाली, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूकता किया गया. रैली में सभी स्कूली बच्चे शामिल थे. रैली डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, डीइओ यदुवंश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद के द्वारा रवाना कराया गया. साइकिल चेतना रैली खेल मैदान से निकालकर केआरके मैदान तक पहुंची. पुनः रैली केआरके मैदान से निकल कर रेलवे पुल होते पुरानी बाजार मुख्य सड़क से विद्यापीठ चौक तक पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया.बच्चों ने बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों पर डाली रोशन
ीरैली के बाद केआरके मैदान में स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक अपनी कला के माध्यम से समाज की कुरीतियों को विस्तृत रूप से लोगों को बताया गया. बच्चों ने बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया. वहीं राम जन्म, रामायण, छठ, नव दुर्गा की आराधना को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया. स्कूली बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से उपस्थित लोगों को धार्मिक कला पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान लाल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने रामायण पर आधारित राम जन्म सहित छठ के नेम धर्म, मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना को दर्शाया. बच्चों ने कलाकारी दिखायी. वहीं अन्य स्कूलों के बच्चों ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा से होने वाली हानि के बारे में भी बच्चों के नाट्य प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमें प्रथम प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया, द्वितीय स्थान प्लस टू गोविंद उच्च विद्यालय मानो एवं तृतीय स्थान पर पंडित कार्यानंद उच्च विद्यालय सहूर रहा. समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्लस टू हाई स्कूल बड़हिया, द्वितीय स्थान प्लस टू हाई स्कूल कजरा एवं तृतीय स्थान प्लस टू हाई स्कूल लखीसराय प्राप्त किया.सभी प्रखंड के खिलाड़ियों के बीच कराया गया वॉलीबाल मैच
सात प्रखंड के खिलाड़ियों के बीच दो टीम में बांटकर वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान लखीसराय प्रखंड तथा दूसरा स्थान रामगढ़ चौक प्रखंड के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया. खेल निर्णायक शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार के द्वारा कराया गया. वहीं खेल का प्रारंभ एडीएम सुधांशु शेखर, खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं सामाजिक सुरक्षा के द्वारा कराया गया.केक काट कर मनाया गया बिहार की स्थापना का 113वां वार्षिकोत्सव
लखीसराय. बिहार दिवस को लेकर केआरके मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम के दौरान शनिवार की देर शाम बिहार की स्थापना का 113वां वार्षिकोत्सव केक काट कर मनाया गया. डीएम मिथलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार समेत अन्य लोगों ने बिहार के 113 वां वार्षिकोत्सव केक काटकर मनाते हुए एक दूसरे को खिलाया एवं बधाइयां दी. इसके बाद गजल सम्राट सत्यम आनंद अपने सहयोगियों के साथ एक से बढ़कर एक भजन की शुरुआत की. भजन की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. इसके बाद कई धार्मिक आधारित भजन पेश किये गये. भजन कीर्तन के बाद गजल की प्रस्तुति की गयी. गजल के दौरान उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध होकर सुन रहे थे. वहीं कुछ लोग अलग-अलग गजल की मांग भी कर रहे थे. गजल के दौर के दौरान गजल सम्राट पंकज उदास का भी गजल गया गया. सत्यम आनंद का भजन एवं गजल का कार्यक्रम देर रात तक चला.सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सूर्यगढ़ा. बिहार दिवस को लेकर सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भजन एवं गजल गायक सुनील मिश्रा एवं उनकी सहयोगी कलाकार स्नेहा शर्मा, अलका मिश्रा एवं अभियान गर्ग द्वारा एक से बढ़कर एक गीत गजल की प्रस्तुति की गयी. शंभू एवं ज्योति ने राधा कृष्ण के नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति की. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, बीपीआरओ रचित अग्रवाल, सीडीपीओ रीना कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं खिलाड़ियों को अंग वस्त्र देकर किया. तबला पर गोपाल मिश्रा ने कलाकारों का बखूबी साथ निभाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

