लखीसराय.
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता रविवार को आगामी दुर्गा पूजा के निमित्त जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. डीएम ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मेला और त्योहार में श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेंगी. कंट्रोल रूम के माध्यम से घंटे निगरानी की जायेगी. मूर्ति विसर्जन के समय गोताखोर को चिह्लित करने व तालाब में बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर किये जाने वाले कार्यों व विधि-व्यवस्था संधारित रखने से संबंधित अपने-अपने सुझाव दिये. बताया गया कि 22 सितंबर को दुर्गा पूजा कलश स्थापना, 29 सितंबर को सप्तमी, 30 को अष्टमी, एक अक्तूबर को नवमी व दो अक्तूबर को विजयादशमी है. बैठक में जिला शांति समिति के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन को शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न करवाने का विश्वास दिलाया. साथ ही सदस्य ने पूजा के दौरान महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को लेकर सुझाव भी दिये.जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे रहेगी निगरानी
एसपी ने अजय कुमार ने बताया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. जिला के सभी संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे निगरानी होगी. विसर्जन के समय पूर्व से निर्धारित मार्ग का अनुपालन अनिवार्य होगा. शांति व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, जो घंटे निगरानी करते रहेंगे. अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जायेगी. सभी पूजा पंडाल में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी एवं बाइक गश्ती दल भी सक्रिय रहेगा. उन्होंने कहा कि विसर्जन के समय छोटे-छोटे बच्चों को अपने साथ नहीं ले जायें. बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से अपील की कि पूजनोत्सव को विधिवत, शांति से मनायेंगे. बैठक में डीएम व एसपी के अलावा डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी ईओ के साथ पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

