रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेला गया दूसरा मैच
रोहित इलेवन के निखिल बने मिला मैन ऑफ द मैच
लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में शनिवार से रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. इसमें रविवार को रोहित इलेवन लखीसराय व भागलपुर टीम के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला गया. जिसमें रोहित इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भागलपुर की टीम को सात विकेट से पराजित करने में कामयाब रही. रविवार को खेल का उद्घाटन अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट के सचिव सह राधे हॉस्पिटल के संचालक डॉ कुमार अमित द्वारा बैटिंग कर, स्काई विजन स्कूल के निदेशक बबलू शर्मा के द्वारा बॉलिंग कर तथा पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष अभिषेक पटेल के द्वारा विकेट कीपिंग कर किया गया. वहीं भागलपुर टीम के कप्तान के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 188 रन बनाकर रोहित इलेवन को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिया. भागलपुर टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शाज ने 31 गेंद पर 21 रन, फैजान ने 28 गेंद पर 32 रन, मो. नावेद ने 29 गेंद पर सबसे ज्यादा 45 रन तथा मो. अबदुल्ला ने 20 गेंद पर 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं रोहित इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू शर्मा ने दो तथा रास बिहारी व जॉनसन ने एक-एक विकेट प्राप्त किये. वहीं जवाब खेलने उतरी रोहित इलेवन लखीसराय की टीम ने महज 13.5 ओवर में ही 194 रन बनाकर मैच को जीतने में कामयाब रही. रोहित इलेवन की ओर से निखिल ने 34 गेंद पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात छक्कों की मदद से 81 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया. जिसने उनकी टीम को विजयी लक्ष्य के नजदीक पहुंचाने का काम किया. वहीं टीम के खिलाड़ी सत्यम ने 27 गेंद पर 43 रन एवं छोटू विराट ने 14 गेंदों पर 52 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देकर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया. जिससे रोहित इलेवन की टीम सात विकेट से मैच को जीतने में कामयाब रही. भागलपुर की ओर से मो. नावेद ने दो एवं सादिक ने एक विकेट चटकाये. खेल की समाप्ति के बाद विजयी टीम के खिलाड़ी निखिल को उसके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. खेल के दौरान अंपायर की भूमिका में पीटी अमन एवं जाहिद अख्तर थे. जबकि कमेंटेटर के रूप में मनोज मेहता, राजकुमार प्रिंस व कंचन केसरी थे. वहीं स्कोरर के रूप में सनोज कुमार, लाइव स्कोरर के रूप में प्रियदर्शन एवं गोलू बाबू ने बखूबी अपना काम किया.आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोमवार को टूर्नामेंट में केसीसी लखीसराय व बेगूसराय की टीम के बीच मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

