घर में रखे डेढ़ लाख रुपये व महिला के कान की बाली लूटी
कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 लाली पहाड़ी मुहल्ला का मामला
लखीसराय. कवैया थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित वार्ड नंबर 33 लाली पहाड़ी मुहल्ला में शुक्रवार को दिन दहाड़े पूर्वाहन 11 बजे पैक्स अध्यक्ष के घर में उसकी पत्नी के जेवर व घर में बदमाशों ने लूटपाट की. जबकि घटना की जानकारी मिलने पर कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गये. जानकारी के अनुसार लाली पहाड़ी मुहल्ला में दो युवक एक बाइक से पहुंचे गये. घरों में अलग-अलग कंपनियों का नाम बताकर खुद को सेल्समेन बोल ऑनलाइन खरीदारी की बात कर रहे थे, लेकिन घर में पुरुष होने के कारण उसकी दाल नहीं गली. वहीं उक्त मुहल्ले में ही जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुबोध साव का भी मकान है तथा वे किसी काम बाहर गये तथा बच्चे स्कूल में थे. वहीं पैक्स अध्यक्ष की पत्नी रीना देवी घर के आगे खड़ी थीं, बदमाश महिला को अकेली देख में घर में जांच करने की बात कह अंदर प्रवेश कर गया और इधर-उधर कुछ ढूंढने लगा. महिला शक होने पर घर का दरवाजा बंद करना चाही तो दोनों बदमाशों ने महिला को घर के कमरे में धकेल दिया और उसके कान की बाली छीन ली तथा उसे बंधक बनाकर कमरे में रखे गोदरेज से डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिया. वहीं महिला द्वारा हल्ला करने पर उसके साथ बदसलूकी भी किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जिससे युवकों की पहचान की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

