लखीसराय. चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध करते हुए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिले में जगह-जगह सड़क को जाम कर दिया. जिससे शहर की मुख्य सड़क सहित एनएच 80 पर वाहनों के आवागमन पर प्रदर्शन के दौरान ब्रेक लग गयी. शहर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले विद्यापीठ चौक स्थित एनएच 80 मुख्य चौराहे पर कांग्रेसियों ने टायर जलाकर चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही वहीं बीच चौराहे पर बैठ कर सड़क को जाम कर दिया. वहीं हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक को तिरछी खड़ा कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. विद्यापीठ चौक पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता उचित यादव, महेश यादव, कांग्रेस सेवा दल प्रमुख भरत कुमार चंद्रवंशी, मधेश्वर सिंह, प्रेम सिंह, पंकज वर्मा समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने चौराहे पर बैठकर सड़क जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर पूर्व विधायक फुलेना सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, लक्ष्मण साह, अजीत मंडल सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान एसडीपीओ शिवम कुमार, टाउन थाना की पुलिस विद्यापीठ चौक से शहीद द्वार तक गश्ती करते रही.
इमरजेंसी वाहनों के आवागमन को दी गयी थी छूट
इमरजेंसी वाहनों के आवागमन के लिए जाम कर रहे नेताओं ने छूट दे रखी थी. वहीं विद्यापीठ चौक पर इमरजेंसी वाहनों के अलावा बाइक सवार की भी आवाजाही दिख रही थी. हालांकि सूर्यगढ़ा एवं विद्यापीठ चौक से स्टेशन के लिए ई-रिक्शा का परिचालन शुरू रहा, जिससे ड्यूटी एवं अन्य कार्यों के लिए आ जा रहे थे.
सुनसान रही एनएच 80 व शहर की मुख्य सड़कें
पूर्व से चक्का जाम का आह्वान को लेकर वाहनों का परिचालन काफी कम देखा गया. लोग बाइक से ही अपने गंतव्य तक आवागमन कर रहे थे. वहीं ई-रिक्शा का भी परिचालन होते देखा गया. शहर की सड़क पर भी 12 बजे अपराह्न तक नहीं के बराबर ही परिचालन हुई है. बंद के आह्वान को लेकर पूर्वाह्न में अधिकांश दुकानें बंद रहीं.
किऊल व लखीसराय स्टेशन की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था
लखीसराय. बिहार बंद के आह्वान को लेकर लखीसराय एवं किऊल रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. लखीसराय स्टेशन रेलवे पुल पर आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी के साथ जवानों की गश्ती देखी गयी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किसी भी दल के नेता को स्टेशन पर भटकते नहीं देखा गया, जबकि रेलवे पुल के समीप ही शहर के मुख्य सड़क को महागठबंधन नेताओं द्वारा जाम कर दिया गया था. रेलवे पर जाम का असर कम दिखाई दिया.
इधर, एसपी अजय कुमार के निर्देश पर जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कई जगहों पर मुख्य सड़क पर पुलिस बल के द्वारा गश्ती करते देखा गया. तेतरहाट में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में पुलिस बल पुरी मुस्तैदी के साथ लखीसराय जमुई मार्ग पर गश्ती करते देखी गयी.बिहार बंद का चानन में दिखा मिला-जुला असर
चानन. बिहार बंद का चानन प्रखंड में मिला जुला असर दिखा. बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बजरंगी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा 11 बजे से मननपुर बाजार में घूम-घूम कर चुनाव आयोग एवं एनडीए के खिलाफ नारेबाजी की. बाजार घूमने के बाद मननपुर रेलवे स्टेशन परिसर में वे लोग धरने पर बैठ गये. धरने को संबोधित करते हुए बजरंगी यादव एवं विनय कृष्ण मेहता ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार लोकतंत्र को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्षी पार्टी दबने वाली नहीं है. एनडीए की सरकार गरीबों का हक छीनना चाहती है और वोट देने से वंचित करना चाह रही है, लेकिन ऐसा विपक्षी पार्टी होने नहीं देगी.प्रदर्शनकारियों ने सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग को किया जाम
हलसी. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित आंबेडकर चौक, स्टेट बैंक हलसी के समीप मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिक राम ने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ आज बिहार में इंडिया गठबंधन द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है. राजद नेता भूषण यादव ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है और इसी के विरोध में महागठबंधन से जुड़े दलों द्वारा बिहार बंद का प्रदर्शन किया जा रहा है. जाम के दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह कैंदी पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार, वीआइपी प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष प्रसाद निराला, शंकर राम, पंकज कुमार, जावेद आलम, गुहन यादव, बिंदेश्वरी महतो एवं अन्य महागठबंधन के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे.सूर्यगढ़ा में सड़क यातायात पर दिखा बंद का असर
सूर्यगढ़ा. बिहार में किये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का महागठबंधन दलों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसके अलावा ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत भारत बंद के समर्थन में बुधवार को महागठबंधन दलों के कार्यकर्ता एवं बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतर गये. पूर्वाहन आठ बजे से बंद समर्थकों ने निस्ता गांव शहीद द्वार के समीप एनएच 80 पर सड़क के बीचों बीच वाहन को खड़ी कर सूर्यगढ़ा-लखीसराय मुख्य मार्ग में सड़क यातायात को पुरी तरह ठप कर दिया. इधर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह किरणपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अनंत कुमार आनंद के नेतृत्व में महागठबंधन दलों के कार्यकर्ता सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक के समीप पूर्वाहन आठ बजे से ही सड़क पर धरने पर बैठ गये. जिससे सूर्यगढ़ा से मुंगेर के बीच सड़क यातायात ठप हो गयी. बंद समर्थकों का कहना था कि साजिश के तहत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शुरू किया गया है. गरीबों मजदूर किसानों को मतदान से वंचित करने की साजिश रची जा रही है. धरना प्रदर्शन में राजेंद्र प्रखंड महासचिव विजय आनंद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विश्वेश्वर मंडल, राज्य परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, रजत नेता मो. रिजवान राईन, विकास विभूति, किशोरी सिपाही, प्रभात कुमार, देव कुमार, राजद सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष अवध पासवान, आजादी यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है