प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भितिया के समीप अनियंत्रित बाइक दीवार से टकराइ, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ फुल्लीडुमर. बांका–बेलहर मुख्य मार्ग पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भितिया के समीप बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवा मिथुन कुमार पुझार (19) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया नैयासी गांव निवासी मिथुन कुमार अपने मौसरे बहनोई विकास कुमार खैरा, जो बेलहर थाना क्षेत्र के टेंगरा दमजोरा गांव के रहने वाले हैं, के साथ बाइक से बेलहर के बनगामा गांव जा रहे थे. उसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अचानक एक कुत्ता सड़क पर दौड़कर आ गया. कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे स्थित एक मकान की दीवार से जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत फुल्लीडुमर थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गुलशन कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर भेजा. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के परिजन अस्पताल पहुंचे. जांच के बाद चिकित्सक डॉ. शाहबाज आलम ने मिथुन कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल विकास कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल, बांका रेफर कर दिया गया. मिथुन की मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. उसकी मां रोहिणी देवी, पिता नागो पुझार और अन्य परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक दो भाइयों में बड़ा था. उससे बड़ी बहन अनिशा कुमारी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा भाई धीरज पुझार पढ़ाई करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. फिलहाल परिजनों द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

