14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व आंतरिक संसाधन की बैठक, पदाधिकारियों को निर्देश

समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व आंतरिक संसाधन एवं समन्वय समिति की बैठक की गयी

लखीसराय.

समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व आंतरिक संसाधन एवं समन्वय समिति की बैठक की गयी. राजस्व एवं आंतरिक संसाधन के अंतर्गत डीएम ने सभी अंचलों में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, जमाबंदी का आधार सीडिंग, भूमिहीनों को भूमि के पर्चा का वितरण इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा की. सभी सीओ को उपरोक्त बिंदुओं पर जिले की राज्य में रैंकिंग सुधारने हेतु निर्देशित किया. जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सरकारी भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता, उसकी पूर्ति इत्यादि की समीक्षा की गयी. जिसमें मुख्य रूप से महादलित सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, ऊंचाई वाले स्थल पर चापाकल निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता की समीक्षा की गयी व आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शशि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व राहुल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशांक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिला सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.

डीएम ने सहकारी भवन में केंद्र की योजना स्थापित करने का निर्देश

लखीसराय.

समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक की गयी. जिसमें विभाग संबंधित कई एजेंडा पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गये, सहकारी भवन निर्माण, राष्ट्रीय सहकारिता डेटाबेस, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में पैक्स, सहकारिता क्षेत्र में विकेंद्रीकरण अन्न भंडारण योजना, किसान उत्पादक संगठन का गठन व निबंधन, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैक्सों में जन औषधि केंद्र की स्थापना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत पैक्सों में किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना, राष्ट्रीय सहकारिता फेडरेशन में पैक्सों एवं सहकारी समितियां की सदस्यता आदि शामिल रहा. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, डीसीओ सुमन कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel