14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव: दामोदरपुर पैक्स का हुआ पुनर्मतगणना, एक मत से बीरेश यादव हुए विजयी

सदर प्रखंड के सभी नौ पंचायत में हुए पैक्स चुनाव में छह पंचायत के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये, जबकि तीन पंचायतों का पैक्स का मतगणना देर शाम तक जारी रहा.

लखीसराय. सदर प्रखंड के सभी नौ पंचायत में हुए पैक्स चुनाव में छह पंचायत के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये, जबकि तीन पंचायतों का पैक्स का मतगणना देर शाम तक जारी रहा. जिन पांच पंचायतों का परिणाम घोषित किया गया, उसमें अमहरा, कछियाना, खगौर, गढ़ी विशनपुर, दामोदरपुर व बिलौरी पंचायत शामिल है. जिसमें खगौर पंचायत से शोभा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश राम की पत्नी माला देवी को पराजित कर पुन: पैक्स अध्यक्ष पद पर काबिज हुई. वहीं कछियाना से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेश पांडेय को हराकर सुधीर कुमार विजयी हुए. जबकि गढ़ी बिशनपुर पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ शंभू सिंह को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें पराजित कर राकेश कुमार उर्फ सोनू कुमार पैक्स अध्यक्ष बने. वहीं बिलौरी पंचायत में राजकुमार महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान अध्यक्ष आनंदी यादव पराजित कर पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. जबकि अमहरा पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने ही जीत हासिल की. सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला दामोदरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के चुनाव का रहा. जहां रिकाउंटिंग की गयी. जिसमें बीरेश कुमार यादव एक वोट से विजयी रहे. उन्होंने राजीव कुमार यादव को पराजित किया. अन्य तीन पंचायत महिसोना, मोरमा व साबिकपुर के लिए मतगणना का दौर देर शाम तक जारी रहा.

आठ में से पांच पैक्स अध्यक्षों ने बरकरार रखा अपना कब्जा

बड़हिया. विगत शुक्रवार को प्रखंड के आठ पंचायतों में संपन्न हुए पैक्स चुनाव की मतगणना शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर बड़हिया स्थित ई-किसान भवन में प्रशासन के कड़ी व्यवस्था के बीच किया गया. जिसमें पांच पंचायतों के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने अपना कब्जा बरकरा रखा. जिसमें गंगासराय, डुमरी, जैतपुर, लक्ष्मीपुर,खुटहा पूर्वी में पुराने पैक्स अध्यक्षों का कब्जा बरकरार रहा. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रतीक कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए नौ टेबल बनाये गये थे. जिसपर पाली, एजनिघाट, गिरधरपुर, डुमरी, गंगासराय, जैतपुर, लक्ष्मीपुर एवं खुटहा पश्चिम की मतगणना पूरी की गयी. बीडीओ से मिली जानकारी के अनुसार पाली पैक्स में रंजन कुमार बादल ने अपने निकटतम प्रत्याशी धर्मवीर प्रसाद को 180 मत से, गिरधरपुर पैक्स में अर्चना देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी जयनंदन कुमार सिंह को 11 मत से, डुमरी पैक्स में आलोक कुमार ने अपने निकटतम प्रत्याशी रामनरेश सिंह को 615 मत से, जैतपुर पैक्स में वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिलो ने अपने निकटतम प्रत्याशी अजय कुमार को 152 मत से, गंगासराय पैक्स में रामदास कुमार सिंह उर्फ धीरज ने अपने निकटतम प्रत्याशी मनोज कुमार को 545 मत से, लक्ष्मीपुर पैक्स में रेशमी देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी जयमंती देवी को 436 मत से, खुटहा पश्चमी पैक्स में अरविंद कुमार उर्फ भरत लाल ने अपने निकटतम प्रत्याशी रामप्रवेश सिंह को 41 मत से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. वहीं खुटहा पूर्वी पैक्स में कन्हैया कुमार अध्यक्ष पद पर निर्विरोध घोषित हुए. ऐजनीघाट पैक्स में सुनील कुमार एवं मनोज साव को 212-212 मत प्राप्त होने पर टॉय हो गया. उसके बाद लगभग तीन घंटा तक परिणाम रुका रहा. उसके बाद पुनः गिनती किया गया. जिसमें सुनील कुमार को 211 तथा मनोज साव को 212 मत प्राप्त हुआ. बीडीओ ने बताया कि रिकाउंटिंग में एक मत रद्द पाया गया. जिस वजह से मनोज साव एक मत से विजयी घोषित किये गये. इस दौरान बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के नेतृत्व में महिला एवं पुरुष पुलिस बल मतगणना स्थल पर मौजूद थे.

हलसी प्रतिनिधि के अनुसार,

हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेदकर भवन में प्रखंड के दस पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के लिए शनिवार को 13 टेबल बनाकर मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ. जिसमें प्रतापपुर पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विरेंद्र महतो ने विजयी रहे. वहीं मोहद्दीनगर पंचायत से संजय कुमार विभूति ने चौथी बार जीत हासिल की. जबकि सिरखिंडी पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह विजयी हुए. बल्लोपुर पंचायत से राजीव कुमार उर्फ बबलू ने दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. वहीं भनपुरा पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिवंगत राजेंद्र कुशवाहा की धर्मपत्नी उर्मिला देवी विजयी रहीं. साढ़माफ पंचायत से चौथी बार अनंत कुमार गोगन ने जीत हासिल किया. वहीं हलसी पंचायत से जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित कुमार ने जीत की हासिल की.

विजयी प्रत्याशियों में उत्साह तो पराजितों के चेहरे पर छाई मायूसी

रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में शनिवार को मतगणना का कार्य बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ निशांत कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मो बसीमुद्दीन, सीडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में मतगणना कार्य के लिए हॉल में 10 टेबल लगाये गये थे. जिस पर चार-चार कर्मी मतगणना कार्य किया. सर्वप्रथम ग्राम पंचायत औरे पैक्स से मतगणना प्रारंभ हुई. जहां 1178 मत प्राप्त पूर्व पैक्स अध्यक्ष दीपक शर्मा विजयी हुए, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी सह निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सार्जन कुमार को 1165 मत प्राप्त हुआ. इस तरह से कल 13 मत से दीपक शर्मा विजय हुए. वहीं भवंरिया पैक्स में सबसे अधिक मत निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार मोहन को 919 मत प्राप्त हुआ एवं उनके निकटतम प्रतिबंध रौशन कुमार सिंह गोकुल 647 मत प्राप्त हुआ. इस तरह से 272 मत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार मोहन विजय हुए. शरमा पैक्स में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष किरण देवी के पुत्र अमन आनंद को सबसे अधिक 1180 मत प्राप्त हुआ एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रघुवीर शर्मा को मात्र 131 मत प्राप्त हुआ. इस तरह से सर्वाधिक मत 960 मत से अमन आनंद विजय प्राप्त किया. बिल्लो पैक्स में सर्वाधिक मत निरंजन कुमार को 1056 प्राप्त हुआ. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जगदीश शाह को 775 मत प्राप्त हुआ. जिसमें 281 मत से निरंजन कुमार विजय प्राप्त किया. ग्राम पंचायत नोनगढ़ पैक्स में लगातार चौथी बार विजय प्राप्त करने वाले निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजकुमार सिंह को सर्वाधिक 884 मत प्राप्त हुआ एवं उनके निकटतम प्रतिबंध विकास कुमार को मात्र 133 मत प्राप्त हुआ. जिसमें कुल 751 मत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजकुमार सिंह विजय प्राप्त किया. यह रामगढ़ चौक के दूसरे सर्वाधिक मत से विजय होने वाले उम्मीदवार हैं. समाचार लिखे जाने तक ग्राम पंचायत नंदनामा, इमामनगर सुरारी एवं तेतरहाट का मतगणना जारी था.

भलुई पंचायत के बूथ नंबर आठ पर होगा पुन: मतदान

चानन. प्रखंड के भलुई पंचायत के बूथ नंबर आठ पर पुनः मतदान होगा. बताते चलें कि 26 नवंबर को पैक्स अध्यक्ष को लेकर चुनाव हुआ था और 27 नवंबर को राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर बाजार में मत पेटियों में से मतपत्र निकाल कर गिनती भी शुरू कर दिया गया था. इसी बीच मतगणना कक्ष में गिनती कर रहे कर्मी द्वारा बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रिया कुमारी को अवगत कराया गया कि स्वास्तिक मुहर के जगह पर सील मुहर का प्रयोग मतदाताओं के द्वारा भूलवश किया गया था. इसकी जानकारी बीडीओ द्वारा वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी. जिस पर अमल करते हुए पुनः मतदान कराने का आदेश दिया गया. इस संबंध में बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि पांच दिसंबर को पुनः बूथ नंबर आठ मतदान कराया जायेगा. बतातें चलें कि इस बूथ 600 मतदाता है. अब गेंद किसके पाला में गिरेगी किसी को पता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें