नगर परिषद के नये पदाधिकारी के आने पर होगा साफ-सफाई का टेंडर
वर्तमान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को डीएम ने किया विरमित
लखीसराय. बिहार सरकार के द्वारा शुक्रवार को व्यापक पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें लखीसराय नप के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को मुजफ्फरपुर का उप नगर आयुक्त बनाया गया है जबकि वहां के उप नगर आयुक्त रमन कुमार को लखीसराय का नप कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि नगर परिषद के नये कार्यपालक पदाधिकारी के आने पर ही अब साफ-सफाई का टेंडर किया जायेगा. तीन अक्तूबर की शाम को वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को मुजफ्फरपुर के उप नगर आयुक्त बनाये गये हैं. जबकि वहां के उप नगर आयुक्त रमन कुमार नगर परिषद लखीसराय के नये कार्यपालक पदाधिकारी बनाये गये हैं. रमन कुमार संभवत सोमवार को अपना योगदान दे सकते हैं. अमित कुमार शनिवार को नगर परिषद लखीसराय से चले गये हैं. साफ सफाई का टेंडर अब नये कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार के नेतृत्व में किया जायेगा. तत्काल साफ-सफाई का कार्य एजेंसी एलबीजीडब्लू को ही डेली बेसिस पर सौंपा गया है. एलबीजीडब्लू ने अपना कार्यकाल पिछले 30 सितंबर को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था. जिसके बाद नगर परिषद के साधारण बोर्ड के द्वारा जब तक टेंडर नहीं हो जाता है तब तक साफ-सफाई का जिम्मेवारी एलबीजीडब्लू को ही सौंपा गया है.
——————————————————————————————————————बड़हिया में टाल विकास केंद्र का क्षेत्रीय कार्यालय होगा स्थापित, किसान गोष्ठी आज
बड़हिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में आज रविवार को टाल विकास केंद्र का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जायेगा. इस अवसर पर किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री-सह-उपमुख्यमंत्री, के द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड के सभी प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, नगर परिषद् की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला परिषद् सदस्य और विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहेंगे.——————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

