संग्रहालय के सुसज्जित हो जाने से पर्यटकों की बढ़ रही आवाजाही
लखीसराय. जिला मुख्यालय के बालगुदर में स्थित लखीसराय संग्रहालय के सुसज्जित हो जाने से यह अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. संग्रहालय पूरी तरह से संचालित हो जाने से पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ रही है. इसी क्रम में अमेरिका के एमेरिटस ऑफ आर्ट हिस्ट्री नॉर्थ वेस्टर्न विश्वविद्यालय एवास्टिन शिकागो से प्रोफेसर रौब लिनरौथ शोध हेतु लखीसराय संग्रहालय परिभ्रमण के लिए पहुंचे. संग्रहालय पहुंचने पर उनका संग्रहालयाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव ने स्वागत करते हुए अपने साथ लेकर दीर्घाओं का परिभ्रमण कराया. वहीं उन्होंने दीर्घा प्रभारी राजेश कुमार के साथ प्रदर्शित पुरावशेषों का गहन अवलोकन किया. इस दौरान प्रो. रौब लिनरौथ ने संग्रहालय में प्रदर्शित पुरावशेषों एवं कलाकृतियों तथा प्रस्तर मूर्तियों को अत्याधुनिक तकनीक निर्मित पेडस्टल एवं शोकेस पर आकर्षक प्रदर्शन देख कर बड़ी प्रसन्नता व्यक्त कर उन्होंने प्रदर्शों को आकर्षक तकनीक के आधार पर सुसज्जित प्रदर्शन संग्रहालय के अधिकारियों व कर्मियों की सराहना की. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संग्रहालयाध्यक्ष से अनुमति लेकर कतिपय प्रदर्शों को अपने कैमरे में कैद किया. उन्होंने लखीसराय संग्रहालय के प्रदर्शन को सर्वोत्तम मानते हुए भारत देश एवं बिहार प्रदेश के इस लखीसराय में इतना समृद्ध संग्रहालय इसकी स्वच्छता, दीर्घाओ में प्रदर्शों की पहचान एवं उसकी इतिहास को आम जनों को समझने के लिए ऐक्रेलिक शीट पर अंकित लेबलिंग और डिस्क्रिप्शन पर किये गये कार्य के लिए बिहार सरकार के प्रति भी आभार प्रकट किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

