सूर्यगढ़ा.
दूरदराज से खरीदारी करने के लिए सूर्यगढ़ा बाजार आने वाले लोगों को कुछ ही दिनों में न यूरिनल के लिए कहीं ओट तलाशना होगा और न ही उन्हें शौचालय एवं पेयजल से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ेगा. नवगठित नगर परिषद सूर्यगढ़ा द्वारा इन समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने के लिए कदम उठाये जा रहा है. सूर्यगढ़ा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बनाकर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावे नगर परिषद द्वारा बाजार में दो या तीन स्थायी पियाऊं भी बनाये जायेंगे.एक जगह सार्वजनिक शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण-
मुख्य पार्षद रूपम देवी ने बताया कि सूर्यगढ़ा बाजार में शौचालय की समस्या को दूर करने के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है. शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में सार्वजनिक शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. एक-दो दिन में इसका उद्घाटन हो जायेगा. इसके अलावा पटेल चौक सूर्यगढ़ा के समीप पशु अस्पताल के आसपास एवं एनएच 80 से सोनारपट्टी जकड़पुरा जाने वाली सड़क में जया कोठी में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. इसके निर्माण से सूर्यगढ़ा बाजार आने वाले लोगों को यूरिनल और शौचालय की समस्या दूर हो पायेगी. मुख्य बाजार में भी जल्द ही अलग से यूरिनल का निर्माण कार्य होगा.
दो जगह बनेंगे स्थायी पियाऊ-
गर्मी के दस्तक देते ही नगर परिषद सूर्यगढ़ा द्वारा शहर में पियाऊ की व्यवस्था की गयी है. मुख्य पार्षद ने बताया कि अभी सरकारी बस पड़ाव एवं शहीद द्वार दो जगहों को अस्थायी पियाऊं शुरू किया गया है. दो-तीन दिन में दो अन्य जगह अस्थायी पियाऊ शुरू किया जायेगा. इसके अलावा बाजार में दो स्थायी पियाऊं का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. मुख्य पार्षद ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना चौक पर पोस्ट ऑफिस के सामने ट्रांसफार्मर के समीप तथा पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के समीप स्थायी पियाऊ का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसकी कार्य योजना तैयार हो चुकी है.शिकायतों के लिए जल्द ही जारी होंगे हेल्पलाइन नंबर-
इधर, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित ने बताया कि नगर परिषद द्वारा जगह-जगह सोलर लाइट लगाया गया है. किसी भी तरह की शिकायत के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही. हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद शिकायतों का त्वरित निष्पादन हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

