सूर्यगढ़ा. थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्त पिता-पुत्र के घर ढोल बजाकर मंगलवार इश्तेहार चिपकाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने रामपुर गांव के रहने वाले रामानुज सिंह एवं उसके पुत्र रोहित कुमार सिंह के घर इश्तेहार चिपकाये गये हैं. 25 अक्तूबर 2025 को रामपुर गांव के रहने वाले स्व. शेखर सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार की हत्या कर दी गयी थी. युवक जब पटवन के लिए खेत गया था, तो वहीं उसकी हत्या कर शव को समीप के गड्ढे के झाड़ी में छुपा दिया गया था. अगले दिन उसका शव झाड़ी से बरामद हुआ. मामले में मृतक की मां अमृता देवी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 301/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें रमन सिंह एवं उसके पुत्र रोहित कुमार सहित छह लोगों को नामजद गया. घटना के बाद से ही दोनों अभियुक्त फरार चल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक एक माह के अंदर दोनों अभियुक्त अगर पुलिस अथवा सक्षम न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके खिलाफ पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई मोहम्मद आलम सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

