13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू लोड ट्रक को पुलिस ने सफियासराय से किया बरामद

अवैध बालू लोड ट्रक को पुलिस ने सफियासराय से किया बरामद

सूर्यगढ़ा. पुलिस द्वारा जब्त किये गये अवैध बालू को ट्रक को बालू माफिया सूर्यगढ़ा थाना के समीप से लेकर फरार हो गये थे, घटना शुक्रवार 3 मई की है. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त ट्रक को मुंगेर जिले के सफियासराय से बरामद कर लिया. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाने में दो अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

क्या है मामला

3 मई को गश्ती के दौरान पुलिस ने निस्ता गांव के समीप देखा कि एक बालू ओवरलोड बीआर 30 जीए-6566 नंबर की 12 चक्का ट्रक लखीसराय की ओर से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही थी. पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के समीप ट्रक का चालक एनएच किनारे गाड़ी खड़ी कर गाड़ी से उतर कर फरार हो गया. उक्त ट्रक पर अवैध बालू लोड था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर सूर्यगढ़ा थाना के समीप एनएच 80 किनारे खड़ा कर दिया. कुछ समय बाद बीआर 53 पी-0385 नंबर की बोलेरो पर सवार तीन लोग आये. इनमें से एक व्यक्ति बोलेरो से उतरकर ट्रक में चढ़ गया और ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की भनक मिलते ही सूर्यगढ़ा पुलिस ने बोलेरो का पीछा किया. काफी छानबीन के बाद उक्त ट्रक को मुंगेर जिले के सफियासराय स्थिति कुमार ट्रांसपोर्ट सह धर्मकांटा परिसर से बरामद कर लिया गया. ट्रक को यहां तिरपाल से ढक कर रखा गया था.

मामले की दो अलग प्राथमिकी दर्ज

इधर, मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाने में दो अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसआइ सच्चिदानंद के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 141/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें ट्रक के अज्ञात चालक एवं मलिक पर बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्तता का आरोप लगाया गया है. इधर, जब्त ट्रक को लेकर फरार होने के मामले में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel