सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने बुधवार को अरमा गांव में पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा कजरा थाना कांड संख्या 98/23 पॉक्सो एक्ट मामले के आरोपी इसी गांव के रहने वाले जगदीश पासवान के पुत्र विक्रम पासवान उर्फ बिक्कू पासवान के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 15 जुलाई 2023 से पोखरामा गांव से किशोरी अपने घर से लापता है. उक्त मामले में आरोपी विक्रम पासवान फरार चल रहा है. —————————————————— पॉक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग निरुद्ध मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को पॉक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि देवघरा चंद्र टोला निवासी माणिक यादव के पुत्र 15 वर्षीय रोबिन कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसपर नाबालिग लड़की के छेड़छाड़ के मामले के तहत मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 5/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है