लखीसराय. भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान-2025 के तहत किऊल स्टेशन परिसर में रविवार को पौधारोपण किया. पौधारोपण अभियान मंडल पर्यावरण व गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग, दानापुर के तत्वावधान में सीएचआई आशुतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाया गया. जिसमें रेलवे कर्मचारियों समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. मौके पर सभी को अपने कार्यस्थल या आवासीय परिसर में कम से कम एक से दो पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, साथ ही स्वच्छता को लेकर प्रेरित किया गया. मौके पर सीएचआई श्री सिन्हा ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व हरित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है. उन्होंने सभी विभागीय कर्मियों से अपील की कि वे पौधारोपण को एक नियमित जिम्मेदारी की तरह अपनायें और लगाये गये पौधों की देखरेख करें. पौधारोपण अभियान में स्टेशन परिसर में छायादार व फलदार वृक्षों के पौधे लगाये गये, जिससे यात्रियों को आने वाले समय में हरियाली और स्वच्छ वातावरण का लाभ मिल सके. कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष संदेश भी दिये गये. मौके पर बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. जिसमें किऊल के वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक विकास कुमार चौरसिया, वरीय प्रशाखा अभियंता रंजय कुमार, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक परमात्मा सुबंधु आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

