30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के बिना लोगों को परेशानी

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के बिना लोगों को परेशानी

लखीसराय. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने के कारण लोगों का जटिल से जटिल कार्य ठप पड़ गया है. कई बच्चे का तो भविष्य जन्म प्रमाण पत्र के बिना अधर में लटका है, लेकिन सरकारी महकमे की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कई पेंशनधारी की मौत हो जाने से उनका बैंक से पैसे नहीं निकल रहा है. जिससे कि उनका काम कार्य नहीं हो रहा है एक तरह से प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ लोगों को आक्रोश फूटते नजर आ रहा है. लोगों का मानना है कि पंचायत स्तर से जन्म मृत्यु प्रमाण निर्गत करने के लिए जब तक प्रक्रिया चल रहा है. तब तक पुराने ढर्रे से से चल रहा जन्म मृत्यु प्रमाण निर्गत प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी से कराया जा सकता था, लेकिन पंचायत स्तर से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए एक पखवाड़े से प्रोसेस चल रहा है. जिससे कि लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है. पंचायत स्तर पर प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए सबसे पहले सभी पंचायत का मैपिंग किया जाना है. जिसके बाद सभी पंचायत सेवक को पास कोड निर्गत किया जायेगा. पास कोड निर्गत होने के बाद ही पंचायत स्तर से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. इस संबंध में सदर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि उन लोगों के द्वारा पंचायत का मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं जिला मुख्यालय से पंचायत के पंचायत सचिव को कोड भी निर्गत होना शुरू हो गया है. जल्द ही सभी पंचायत स्तर से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होना शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel