मेदनीचौकी. स्थानीय थाना में सोमवार को होली पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के देखरेख में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सूर्यगढ़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप व सीओ स्वतंत्र कुमार ने किया. शांति समिति की बैठक में पोषक क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी इत्यादि गणमान्य लोग शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने सभी से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की. वहीं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की बात कही गयी. शराबियों व हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखते हुए असामान्य परिस्थिति में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी. अंत में शांति समिति में आमंत्रित लोगों व क्षेत्र वासियों को पदाधिकारियों ने होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है