लखीसराय. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की विशेष पहल पर पैक्स चुनाव के लगभग चार माह बीतने के बाद चुनाव कार्य में लगे शिक्षकों व अन्य कर्मियों को भुगतान गुरुवार को किया गया. ज्ञात हो कि गत वर्ष नवंबर माह में ही जिले में पैक्स चुनाव संपन्न हुआ था परंतु कर्मियों का मानदेय बकाया था. उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर बड़हिया के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर सभी कर्मचारियों के पैक्स चुनाव का मानदेय भुगतान करने की अपील की. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए सभी कर्मियों के मानदेय का भुगतान गुरुवार को कराया. इस कार्य के लिए शिक्षकों ने जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है