नियमित बीपी व शुगर की जांच व दवा सेवन वाले मरीज को हो रही परेशानी लखीसराय. बायोमैट्रिक अटेंडेंस के आधार पर वेतन भुगतान एवं कार्य स्थल के निकट आवास की अनिवार्यता का विरोध सहित विभिन्न मांग के समर्थन में राज्य के सरकारी चिकित्सक संगठन भाषा के आह्वान पर चिकित्सक का 27 से 29 मार्च तक बहिष्कार सहित रविवार को साप्ताहिक एवं सोमवार को ईद की अवकाश के कारण कोरोना संक्रमण काल के बाद पहली बार मरीज लगातार पांच दिन आम ओपीडी के सेवा से वंचित है. जिसका सीधा असर जिले के विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर मरीज पर पड़ रहा है. इस बहिष्कार की वजह से आम रोगियों के साथ नियमित रूप से बीपी, चीनी एवं टीबी सहित अन्य बीमारी का जांच इलाज दवा सेवन करने वाले मरीज को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के मरीज व उनके परिजन चिकित्सक के मांग से संबंधित तीन दिवसीय ओपीडी बहिष्कार के लिए समय का चयन करने पर सवाल उठाया है. अस्पताल पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि चिकित्सक ने जानबूझकर लगातार पांच दिन स्वास्थ्य सेवा से बचने के लिए ऐसे दिन का चयन किया कि तीन दिन का बहिष्कार व दो दिन सार्वजनिक अवकाश को लेकर पांच दिन आराम कर सके. मरीज ने बताया कि चिकित्सक तीन दिवसीय ओपीडी बहिष्कार का समय अन्य दिन भी निर्धारित कर सकते थे. ओपीडी बहिष्कार के कारण खासकर वैसे मरीज जो नियमित रूप से टीबी, चीनी व बीपी का दवा का सेवन जांच के अनुसार करते हैं, उन्हें परेशानी हो रही है. मरीजों की माने तो चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड सहित दवा काउंटर का संचालन हास्यास्पद प्रतीत हो रहा है. ————————————————————— शराब तस्कर व शराबी गिरफ्तार लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक शराब तस्कर एवं एक शराबी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान महुआ शराब भी बरामद किया है. उत्पाद विभाग के निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के बकिया सुरारी गांव से स्थानीय निवासी स्व मिश्री चौधरी के पुत्र रामदास चौधरी को 11 लीटर महुआ शराब के साथ शराब तस्करी एवं चानन थाना क्षेत्र के मलिया गांव से जमुई जिला के अलीगंज निवासी कृष्ण दास के पुत्र छोटू कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

