7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा मेला समिति के संरक्षक बने पंकज व अध्यक्ष बने प्रशांत ्

दुर्गा पूजा मेला समिति के संरक्षक बने पंकज व अध्यक्ष बने प्रशांत ्

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार नया टोला वार्ड संख्या 10 स्थित राज आवास में रविवार देर शाम दुर्गा पूजा मेला संचालन की सफलता के लिए अमिय भारत माता समिति की बैठक प्रशांत कुमार राज के अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से जिला व पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्गा पूजा मेला का सफलतापूर्वक संचालन का निर्णय लिया गया. पूजा पंडाल पर आने वाले खर्च के लिए गंभीरता व तत्परता के साथ चंदा को गति करने का निर्णय लिया गया. मेला संचालन के लिए कमेटी का नये सिरे से पुनर्गठन भी किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक आईजी पंकज कुमार राज को संरक्षक एवं बीएसएनल के इंजीनियर प्रशांत कुमार राज को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावे कन्हैया यादव एवं राजकुमार मंडल को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार पप्पू पत्रकार को मंत्री, शिक्षक संजीत वर्मा को उप मंत्री, मुरारी यादव को सचिव, जितेंद्र कुमार एवं विकास सिन्हा को उपसचिव, मोनू केसरी को कोषाध्यक्ष, राजकुमार साहनी को उप कोषाध्यक्ष, विवेक कुमार केसरी को मेला मंत्री, अरविंद कुमार यादव को उप मेला मंत्री, हरि कुमार गुप्ता को संगठन मंत्री, ओमप्रकाश साव एवं सौरभ केशरी को उप संगठन मंत्री, अंकुर कुमार को पूजा मंत्री एवं मिथिलेश कुमार, टुन्नी कुमार के साथ राजकुमार गोलू को उप पूजा मंत्री मनोनीत किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सातवीं पूजा से विसर्जन तक बारी-बारी से सभी सदस्यों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूजा पंडाल के निकट रहना होगा. मौके पर चंदन केशरी, बंटी केशरी, रोहित कुमार, धीरज वर्मा, धीरज तिवारी, नीतीश कुमार, शंकर कुमार, अविनाश कुमार एवं छोटू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel