लखीसराय. विधानसभा चुनाव को लेकर लखीसराय क्षेत्र के हलसी प्रखंड के प्लस 2 उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर, विद्यालय परिसर नंदलाल बोस कला दीर्घा मेa= पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वीप मतदाता शिक्षा जागरूकता अभियान है, जिसका उद्देश्य मतदाता के बीच जागरूकता फैलाना और भारत मे मतदान साक्षरता को बढ़ाबा देना, भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रम है. यह एक बृहद कार्यक्रम है, जो विभिन्न प्रकार के गतिविधि नुक्कड़ नाटक ,पेंटिंग, प्रतिक चिन्ह, स्लोगन, गीत- संगीत फिल्म आदि के माध्यम से नागरिक मतदाता को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करता है, ताकि मतदान के प्रति उनकी जागरूकता बढ़े. इस कार्यक्रम मे विद्यालय के 30 बच्चो ने अपनी सुंदर चित्र रचना के माध्यम से मतदाता जागरूकता फैलाने का कार्य किया. यह कार्यक्रम जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस वंदना पांडेय के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी विद्यालय महाविद्यालय में चलायी जा रही है. विद्यालय स्तर पर यह कार्यक्रम विद्यालय के कला शिक्षक एवं स्वीप समन्वयक रणवीर कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी. जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

