-सात प्रखंड के 14 राजस्व ग्राम में 7026 किसान का होगा पंजीकरणलखीसराय.
किसानों के पंजीकरण के लिए कृषि विभाग के द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिले कुल सात प्रखंड के 14 राजस्व ग्राम में किसान पंजीकरण के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें बड़हिया के जैतपुर, गंगासराय, चानन के संग्रामपुर, रामपुर हलसी के हलसी, प्रतापपुर, लखीसराय के बालगुदर, रेहुआ, पिपरिया के रामचंद्रपुर, वलीपुर, रामगढ़ चौक के नंदनामा, शर्मा, सूर्यगढ़ा के अरमा, सलेमपुर में कैंप लगाया जायेगा. कुल 14 राजस्व गांव में 7026 किसानों का पंजीकरण किया जायेगा.किसानों से कौन कौन चाहिए कागजात
कैंप में किसानों का आधार कार्ड, जमीन संबंधित कागजात के साथ-साथ मोबाइल नंबर आवश्यक है. कैंप का पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, पंचायत कृषि कार्यालय में आयोजन किया जाना है. किसानों को कैंप जाने के लिए किसान सलाहकार द्वारा जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया जाना है. किसान पंजीकरण हेतु कैंप में आने वाले सभी किसानों का पंजीकरण एवं ई-केवाईसी सत्यापन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा. वहीं किसानों की जमीन संबंधी दावा के साथ-साथ आधार के उपयोग से संबंधित सहमति एवं यह हस्ताक्षर पूर्ण करने में राजस्व कर्मचारी सहयोग करेंगे. कृषि विभाग के समन्वयक तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व कर्मचारियों को उक्त कार्य हेतु अलग-अलग लॉगिन आईडी बनाया गया. जो सहायक एवं आपरेटर के रूप में कार्य करेंगे सफलतापूर्वक पंजीकरण पूर्ण होने के बाद नामांकन संख्या जारी कर दिया जायेगा. तथा नाम के मिलान कुल 80 प्रतिशत से ऊपर होने पर स्वत: स्वीकृत किया जायेगा.अलग अलग चरण में कैंप के किसानों का होगा पंजीकरण
अलग-अलग चरण में अलग-अलग समय सारणी के हिसाब से गांव में चिन्हित स्थान तथा तारीख का पूर्व से ही प्रचार प्रसार किया गया है. किसान के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनुमोदन के 24 घंटे के भीतर किस आईडी प्राप्त हो जायेगा. किसान पंजीकरण के वेबसाइट पर किसानों को पंजीकृत करने में सहायता के लिए कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा एंड्रॉयड फोन या लैपटॉप तथा बायोमेट्रिक उपयोग किया जाना है. किसान पंजीकरण के लिए पूर्व से ही किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी को प्रशिक्षित कर दिया गया है. किसान इस मोबाइल का उपयोग करेंगे जो मोबाइल नंबर आधार से सीडिंग रहेगा.————————————————नगर परिषद के द्वारा मॉनसून पूर्व किया जायेगा बड़ा नाला की सफाईलखीसराय. शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसके लिए शहर से बड़ा नाला किसी साफ सफाई करने से आदेश सफाई एजेंसी को दिया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक प्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सफाई एजेंसी को शहर के बड़े-बड़े नाला की साफ सफाई करने का जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर की नाला को चिन्हित भी किया गया है. शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसलिए नाला की सफाई का फैसला लिया गया है. नाला की साफ सफाई का कार्य 15 मई तक पूरा कर लिया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

