22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के क्षेत्रीय कोर कमेटी की बैठक में संगठन पर हुई चर्चा

जिला मुख्यालय विद्यापीठ चौक के निकट स्थित एक निजी होटल के सभागार में शनिवार को भाजपा का क्षेत्रीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई.

कार्यकर्ताओं को केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने व जागरूक करने पर दिया बल

लखीसराय. जिला मुख्यालय विद्यापीठ चौक के निकट स्थित एक निजी होटल के सभागार में शनिवार को भाजपा का क्षेत्रीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई. जिसमें मुंगेर, लखीसराय और जमुई के भाजपा नेता शामिल हुए. इससे पूर्व बैठक में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का गाजे, बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया. बैठक में सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भाजपा के शीर्ष नेताओं के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. डिप्टी सीएम द्वारा आगंतुक नेताओं का अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया. बैठक में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, जमुई के विधायक श्रेयसी सिंह, मुंगेर के विधायक प्रणव यादव, सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल सहित तीनो जिला के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक में सबसे अहम कार्यकर्ता को बताया गया. साथ ही संगठन पर चर्चा करते हुए कहा गया कि कार्यकर्ताओं के कंधे पर ही पूरी जिम्मेदारी होती है. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं जिससे लोग लाभान्वित होते हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती, उन्हें योजनाओं की सही से जानकारी देकर जागरूक करें. वहीं संगठन की मजबूती पर बल दिया. साथ ही आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel