लखीसराय. जिले के अलग-अलग जगहों से उत्पाद थाना पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर व 13 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के अभयपुर से वार्ड नंबर 13 निवासी अनोज चौधरी की पत्नी संजू देवी को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं कजरा पुनाडीह से उरैन निवासी कन्हाई महतो के पुत्र संदीप कुमार, सुरेश महतो के पुत्र मोनू कुमार व रामखेलावन महतो के पुत्र अंकज कुमार, श्रीघना से हलसी के वाचहा निवासी छोटनी तिवारी के पुत्र सुबोध तिवारी, अरमा के नरेश झा के पुत्र जितेंद्र झा व वारसलीगंज के नथुनी तिवारी के पुत्र प्रमोद तिवारी, बड़हिया से रामगढ़ चौक बरतारा निवासी यदुनंदन सिंह के पुत्र पिंटू कुमार सिंह, नालंदा जिला के बेना सिरनावा निवासी जागेश्वर तांती के पुत्र मदन तांती, रामबली मांझी के पुत्र धर्मेंद्र मांझी उर्फ उपेंद्र मांझी, अवधेश कुमार सिन्हा के पुत्र राजेश कुमार सिन्हा, टाउन थाना के साई मंदिर के पास से बड़ी दरगाह वार्ड नंबर आठ निवासी मो रब्बानी कुरैशी के पुत्र मो जसीद, मो हैदर अली के पुत्र मो शौकात तथा संतर मुहल्ला के धर्मरायचक वार्ड नंबर छह से अरविंद गुप्ता के पुत्र भोला कुमार को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

