8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, पांच जख्मी

मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में में खावा चौक पर दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, एक जख्मी

-मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में में खावा चौक पर दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, एक जख्मी

-सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में खेमतरनी स्थान गांव के समीप सीएनजी ऑटो की कार से हुई आमने-सामने की टक्कर, ऑटो पर सवार चार लोग हुए जख्मी

मेदनीचौकी/सूर्यगढ़ा.

सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल में शुक्रवार को हुए दो सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कुल पांच लोग जख्मी हो गये. शुक्रवार की अपराह्न करीब तीन बजे मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में खावा चौक के समीप एनएच 80 पर दो बाइक की टक्कर हो गयी. जिसमें खावा गांव के रहने वाले अधिवक्ता सदन महतो के 25 वर्षीय पुत्र राहुल राज की इलाज के लिए मुंगेर ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. वहीं हादसे में झापानी गांव के रहने वाले धन्ना सदा का पुत्र शहंशाह कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे मेदनीचौकी थाना में पदस्थापित होमगार्ड जवान शिपुल कुमार ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया. यहां प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया. मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक राहुल राज मुंगेर में पीजी की परीक्षा देकर वापस घर लौट रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया. इधर, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस मामले की जानकारी ले रही है. वहीं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में खेमतरनी स्थान गांव के समीप शुक्रवार अपराह्न करीब ढाई बजे एक सीएनजी ऑटो की कार से आमने-सामने की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गये. जिनका इलाज सूर्यगढ़ा में निजी क्लीनिक में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना के बाद एएसआई मणिकांत यादव के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.

————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel