24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

जाति को जमात में बदलने वाले नायक हैं नीतीश कुमार: ललन सिंह

टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक-दिघड़ी के बैनर तले प्रखंड के बाकरचक गांव स्थित महावीर स्थान के प्रांगण में मुंगेर के सांसद सह पंचायती राज व पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया.

बाकरचक गांव में केंद्रीय मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

केंद्रीय मंत्री को सौंपा गया सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज सहित 11 सूत्री मांगों का पत्र

सूर्यगढ़ा. टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक-दिघड़ी के बैनर तले प्रखंड के बाकरचक गांव स्थित महावीर स्थान के प्रांगण में मुंगेर के सांसद सह पंचायती राज व पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया. समिति के किसान सदस्यों ने कृषि यंत्र के रूप में 15 ट्रैक्टर इंजन के साथ सैकड़ों बाइक सवार युवा किसान सदस्यों ने सांसद के स्वागत के लिए एनएच 80 स्थित शहीद द्वार निस्ता गांव पहुंच कर ढोल बाजे के साथ स्वागत करते सभा स्थल की दूरी तय किया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सहित समिति के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो, अतिपिछड़ा वर्ग के पूर्व सदस्य ज्ञान चंद्र पटेल, जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, प्रखंड प्रमुख सह जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष खुशबू कुमारी, प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार, सूर्यगढ़ा विधानसभा प्रभारी सौरव निधि, प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार, समिति के युवा ब्रिगेडियर मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्णचंद्र महतो और सभा का संचालन टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव सह शिक्षक नेता संदेश पटेल ने की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री को समिति की ओर से 11 सूत्री मांगों की सूची मांग पत्र के रूप में महासचिव संदेश पटेल ने फाइल सौंपा. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि उनकी जीत और केंद्र में मंत्री बनने का श्रेय आप जनता को है. इसके साथ ही उन्होंने समिति के पूर्व मांगों के क्रियान्वयन और कोनीपार में लोहा पुल के पास और तीन मुहानी टोड़लपुर में पुल निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति को अग्रसर बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फकीर और जाति को जमात में बदलने वाला नायक बताया. साथ ही बिहार को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बताते हुए महिलाओं और युवाओं का बिहार बताया. लालू राबड़ी के आतंक राज की जानकारी वर्तमान युवा पीढ़ी को समझाने की बात कही. टाल फसल सुरक्षा समिति के सदस्यों को अपने हितार्थ आगे बढ़ कर काम करने का आह्वान किया और अपनी ओर से सहयोग मिलते रहने का विश्वास दिलाया. ये मांग को लेकर सौंपा आवेदन

जिसमें टाल फसल क्षेत्र से जुड़े सड़क पुल चेक डेम जल निकासी सिंचाई सहित सूर्यगढ़ा प्रखंड स्थित एनएच 80 मिल्की ढाला से किरणपुर ढाला भाया अभयपुर आरडब्ल्यूडी पथ को पीडब्ल्यूडी पथ में रूपांतरण कार्य कजरा स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव आदि के साथ-साथ लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में डिग्री महाविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज निर्माण का मांग रखा. मौके पर संगीतकार पंकज सहनी की टोली में शामिल गायिका मुस्कान कुमारी, जूली कुमारी, नंदनी कुमारी ने स्वागत गीत सहित लोकगीत देशभक्ति गीतों की आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. अभिभावक सदस्य कमलेश्वरी महतो ने स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub