29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

18 को सात केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

18 को सात केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

Audio Book

ऑडियो सुनें

17 को वीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर योगदान देने का निर्देश

प्रतिनिधि, लखीसराय. जिला मुख्यालय के सात केंद्रों पर 18 जनवरी को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें कक्षा छह में प्रवेश के लिए 4209 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. इसको लेकर जिला मुख्यालय के डीएवी पब्लिक स्कूल, बालिका विद्यापीठ विद्या भवन, नाथ पब्लिक स्कूल, राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर, केआरके उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय एवं श्री दुर्गा उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा की तैयारी के अनुसार परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल पर सूर्यगढ़ा प्रखंड के 952, बालिका विद्यापीठ विद्या भवन पर बड़हिया प्रखंड के 762, नाथ पब्लिक स्कूल पर हलसी प्रखंड के 635, राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर पर चानन प्रखंड के 607, केआरके उच्च विद्यालय पर लखीसराय प्रखंड के 711, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय पर रामगढ़ चौक प्रखंड के 316 एवं श्री दुर्गा उच्च विद्यालय पर पिपरिया प्रखंड के 226 कुल 4209 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षा संचालन को लेकर शिक्षा विभाग एवं नवोदय विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है. परीक्षा केंद्र के संचालकों द्वारा मांगे गये वीक्षकों के अनुपात में प्रतिनियुक्ति कर डीइओ यदुवंश राम द्वारा 17 जनवरी को हरहाल में परीक्षा केंद्र पर योगदान देने का निर्देश पत्र जारी किया गया है. परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक को क्षमता से अधिक वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर विद्यालय के लिए विरमित कर देने का निर्देश दिया गया है. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर एक-दो दिन के अंदर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel