बड़हिया.
आगामी पांच जून 2025 गुरुवार को पहली बार बड़हिया नगर प्रशासन द्वारा आधिकारिक रूप से नगर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के माध्यम से बड़हिया के प्राचीन वैभव के साथ-साथ विकास के नये सूर्योदय का प्रारंभ होगा. प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया द्वारा पहली बार 2013 में बड़हिया नगर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन नगर स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती समारोह के रूप में मनाया गया था, इस अवसर छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया था. मंच की पहल पर ही बड़हिया नगर परिषद की मुख्य पार्षद डेजी कुमारी व उनके प्रतिनिधि समाजसेवी सुजीत कुमार द्वारा इस बार सरकारी स्तर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उक्त जानकारी मंगलवार को प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. श्री झा ने बताया कि मंच द्वारा वर्ष 2013, 2020 एवं 2023 में अपने स्तर से बड़हिया नगर स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर पुरस्कृत किया गया था. इस बार भी स्थापना दिवस मनाने की पहल मंच द्वारा की जा रही थी, परंतु नगर परिषद मुख्य पार्षद डेजी कुमारी द्वारा मंच के सचिव पीयूष कुमार झा की पहल पर सरकारी स्तर से नगर स्थापना दिवस मनाने की घोषणा नगर प्रशासन का एक सराहनीय कदम है. आगामी वर्ष में इस समारोह में सामूहिक प्रयास से भव्यता प्रदान करने की आवश्यकता है. नगर स्थापना दिवस समारोह मनाया जाना विकास की गति में मील का पत्थर साबित होगा. इसके लिए नगर परिषद् के मुख्य पार्षद के अलावा उपसभापति गौरव कुमार, नगर परिषद् ईओ रवि कुमार आर्य व समाजसेवी सुजीत कुमार धन्यवाद के पात्र हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है