13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: लखीसराय में 6 गोली मारकर किसान की हत्या, मकई के खेत में फेंका शव बरामद

बिहार के लखीसराय में एक किसान का शव खेत से बरामद हुआ. किसान को गोली मारकर शव मकई के खेत में फेक दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar News: लखीसराय में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को मकई के एक खेत में ठिकाने लगाया गया था. मंगलवार की सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद शव बरामद करके हत्या मामले की जांच में पुलिस जुटी है. वहीं शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो उक्त जगह पर पहुंचे. शव मिलने वाले जगह पर भीड़ जमा हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

6 गोली मारकर किसान की हत्या

जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा मुसहरी तीन मुहानी सड़क में मक्का के खेत में 50 वर्षीय किसान का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान मानिकपुर गांव वार्ड संख्या 13 के रहने वाले हरि महतो के पुत्र अनिक महतो के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक गोली मारकर किसान की हत्या की गई. किसान को हत्यारा द्वारा 6 गोली मारी गई जिसमें से 3 गोली उसके सिर में लगी है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष चंदना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू किया. बाद में एफएसएल की टीम बुलाया गया जिसके द्वारा मामले की छानबीन किया गया.

ALSO READ: Bihar: भागलपुर सांसद की मौजूदगी में नवगछिया में फायरिंग, अपराधियों ने ग्रामीणों व राह चलते लोगों को भी पीटा

मक्के के खेत में शव को फेंका

पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया है.जानकारी के मुताबिक रेपुरा मुसहरी तीन मुहानी सड़क में पुलिया के समीप हत्यारा द्वारा किसान को गोली मारी गई. बाद में शव को मक्का के खेत में लाकर ठिकाने लगाया गया. जानकारी के मुताबिक जिस जगह किसान का शव मिला वहां से 200 मीटर दूर किसान का घर है.अनुमान लगाया जा रहा है कि किसान घर से बथान जा रहा था इसी बीच रास्ते में उसकी हत्या हुई.

जमीन विवाद को लेकर हत्या की चर्चा

इधर चर्चा है कि जमीन विवाद को लेकर किसान की हत्या की गई. हाल में खरीदी गई जमीन पर दखल कब्जा को लेकर विवाद था. इधर, मानिकपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या किसने की और क्यों हत्या की गई इसके कारण का पता लगाया जा रहा है. अभी आवेदन नहीं दिया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel