-पूर्वाह्न साढ़े छह से साढ़े बारह बजे अपराह्न तक वर्ग का होगा संचालन-मॉर्निंग क्लास होने से स्कूली बच्चों को मिलेगी राहत लखीसराय.धूप एवं गर्मी से बचाव को लेकर विद्यालयों में आगामी सात अप्रैल से पूर्वाह्न साढ़े छह बजे से अपराह्न साढ़े बारह बजे तक प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय के वर्गों का संचालन होगा. इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त आदेश शिक्षा विभाग को भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि पूर्वाह्न साढ़े छह बजे से सात बजे तक प्रार्थना, नौ बजे से नौ बजकर 40 मिनट तक एमडीएम भोजन एवं पूर्वाह्न 11:20 से अपराह्न 12:40 मिनट तक वर्ग का संचालन कराया जायेगा. जिसके बाद प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के अध्यापक के द्वारा समीक्षा की जायेगी.
जिला विधिज्ञ संघ ने भी बैठक कर मॉर्निंग कोर्ट को लेकर पर प्रधान जिला न्यायाधीश को भेजा पत्र
मॉर्निंग कोर्ट को लेकर शुक्रवार को जिला विधिज्ञ संघ की एक बैठक आयोजित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुमति मंतव्य मांगा गया. जिला विधिज्ञ संघ के 102 अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त एक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र भेजा है. जिला विधिज्ञ संघ के प्रभारी महासचिव मो फारुक आलम ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन मॉर्निंग कोर्ट के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है