-सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय में उद्घाटन कार्यक्रम एवं पटेल चौक पर समापन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सूर्यगढ़ा. माय भारत के बैनर तले देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के मौके पर जिला स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक रामानंद मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम मिथिलेश मिश्र शामिल हुए. विधायक एवं डीएम ने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस यूनिटी मार्च में विधायक एवं डीएम के अलावा स्थानीय पदाधिकारी, बुद्धिजीवी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए. उद्घाटन सत्र में प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा कि छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. इसके उपरांत अतिथियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. यहां आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को चादर एवं पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. क्षेत्रीय विधायक श्री मंडल, डीएम श्री मिश्र एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया. यहां बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.पटेल चौक तक जाकर संपन्न हुआ यूनिटी मार्च –
यहां आयोजित यूनिटी मार्च में विधायक रामानंद मंडल, डीएम मिथिलेश मिश्र, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल, बीपीआरओ मुकेश कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह के अलावा कई स्थानीय बुद्धिजीवी प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं, प्लस टू पब्लिक उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा एवं जनता उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा के छात्र शामिल हुए. पदयात्रा सूर्यगढ़ा बाजार से होकर पटेल चौक पहुंचा. यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान हाथों में तिरंगा थामे लोग भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे का नारा लगा रहे थे. पटेल चौक पर आयोजित कार्यक्रम अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद मेहता के धन्यवाद ज्ञापन से समाप्त हुआ. मौके पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद की मुख्य पार्षद रूपम देवी के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, उपमुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सह वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, अभिषेक कुमार, जदयू कार्यकर्ता दीपक पटेल, ब्रजेश कुमार, सक्कू महतो, अमन कुमार आदि मौजूद रहे.———————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

